
वाराणसी। उमेश सिंह: आज राजेंद्र प्रसाद घाट पर रत्ना देवी सामाजिक ट्रस्ट के द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री व वाराणसी के सांसद माननीय नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया मंत्रोच्चारण कर मां गंगा का अभिषेक किया गया और मां को मोदी जी के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर 70 मीटर के चुनरी चढ़ाई गई।

कार्यक्रम का नेतृत्व सोमनाथ विश्वकर्मा ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवनियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री महेशचंद श्रीवास्तव जी थे सोमनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि आज ही के दिन देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी का भी जन्मदिन है, जिन्होंने पूरी सृष्टि का निर्माण किया था।

आज के भारत के शिल्पी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी ने भी भारत के नव निर्माण में अपना विशेष सहयोग प्रदान किया है। उन्हीं के उपलक्ष में आज माता गंगा मां को 70 मीटर की चुनरी चढ़ाई जा रही है और दूध से अभिषेक किया जा रहा है।