वाराणसी। उमेश सिंह: शिवपुर थाने पर तैनात निलंबित दरोगा वरुण कुमार शाही के द्वारा जिस ठेले वाले को प्रताड़ित किया गया था, उसके घर देर रात क्षेत्राधिकारी कैंट पहुंचे। एसएसपी अमित पाठक के निर्देश पर सीओ कैंट आईपीएस मोहम्मद मुश्ताक न ठेले वाले के घर पहुंचकर इस घटना पर खेद जताया और उसके नुकसान की भरपाई की। इस दौरान ठेले वाले और उनके आस पास के लोगों में ख़ुशी की लहर देखी गयी।
कल शाम शिवपुर थाने पर तैनात दरोगा वरुण कुमार शाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वाराणसी पुलिस पर सवाल उठने लगे। इस सीसीटीवी फुटेज में दरोगा वरुण कुमार शाही बिना हेलमेट बाइक से आने के बाद एक गरीब ठेले वाले के ठेले पर रखे भुट्टे को सड़क पर फेकते और कुछ ही देर में ठेला पलटते दिख रहे हैं।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसएसपी अमित पाठक ने इस पूरे मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से दरोगा वरुण कुमार शाही को निलंबित कर दिया और उनके विरुद्ध विभागीय जांच की संस्तुति की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर गरीब के नुकसान की बात चर्चा में आयी तो एसएसपी अमित पाठक ने नज़ीर पेश करते हुए सोमवार की रात सीओ कैंट आईपीएस मोहम्मद मुश्ताक को ठेले वाले के घर भेजा और उनसे खेद प्रकट कर उनके नुकसान की भरपाई करवाई।
एसएसपी अमित पाठक द्वारा किये इस कार्य की पूरे जनपद में चर्चा हो रही है। साथ ही गरीब जनता को भी अब पुलिस पर विश्वास हो चला है कि उनकी भी सुनवाई साहब के यहां होगी।