वाराणसी। उमेश सिंह: वाराणसी उत्तरप्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था व पुलिस प्रशासन के द्वारा सत्ता पक्ष में दबाव किए जाने को लेकर आज वाराणसी के जिला मुख्यालय पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अजगरा के विधायक कैलाशनाथ सोनकर के द्वारा अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ को ज्ञापन दिया गया।
विगत दिनों रसड़ा कोतवाली के दक्षिणी उपनिरीक्षक द्वारा मुकदमा संख्या 139/2020 पंजीकृत कराया गया है, जिसमे कुछ स्थानीय लोगों को निर्दोष होते हुए भी फर्जी तरीके से मुकदमे में फसाया गया है।
जबकि घटना के समय मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रसड़ा सहित कई नेता मौजूद थे, साथ में बसपा नेता बीरबल राम सहिल कई नेता थे, लेकिन पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर स्थानीय उपनिरीक्षक द्वारा सिर्फ राजभरो को ही एफ०आई०आर० में जानबूझकर टारगेट किया गया है। जिससे प्रशासनिक दुरभीसन्धि स्पष्ट दिखाई देती है।