वाराणसी। उमेश सिंह: आज प्रातः लक्सा स्थित मिसिर बाबा मन्दिर के पास रविकान्त विश्वकर्मा ( पूर्व पार्षद – सपा ) ने नेतृत्व में आने – जाने वाले सभी राहगीरों और दुकानदारों को माला पहनाकर और टीका लगा कर लोगों की सलामती के लिये नवरात्रि पर माँ से प्रार्थना किया । क्योंकि हमारी हैसियत माँ दुर्गा के टीका का ही है।
इस समय बिहार के चुनाव में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में लिखा है कि चुनाव जीतने पर बिहार के लोगों को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन ( टीका ) लगाया जाएगा। जो कि बिल्कुल गलत है , लोगों को जिन्दगी – मौत का भय दिखाकर चुनाव में वोट माँगना गलत। जिसे चुनाव आयोग को अपने संज्ञान में लेकर आती शीघ्रता से कार्यवाही करनी चाहिए।
रवि जी का कहना है कि इस समय हमारे उ० प्र० में चुनाव नहीं है । तो क्या लोग टिका और जीने के लिये चुनाव का इंतज़ार करें । संकल्प पत्र का उक्त निर्णय बहुत ही निन्दनीय है। कार्यक्रम में मुख्यरूप से रविकान्त विश्वकर्मा, सन्दीप मिश्रा, मुकेश सिंह, शानु सिन्हा, मिक्की भाई, शुभम रावत, अजित गुप्ता आदि लोग शामिल रहें।