
वाराणसी। उमेश सिंह: एएसपी/सीओ कैन्ट के नेतृत्व में एसडीएम व बड़ी संख्या में फोर्स के साथ पहुँचा दस्ता जिसमे सब इंस्पेक्टर 40 हेड कॉन्स्टेबल 60 कांस्टेबल 100 शहर के लगभग सभी थानों की फोर्स भी रहेगी मौजूद।स्पेशल क्यूआरटी, पीएसी आदि भी है मौजूद।

एसडीएम सदर प्रमोद पांडे ने बताया कि सभी लोग सहमत है और अपना अपना सामान पैक कर बजरडिहा में बने सरकारी मकान में शिफ्ट होंगे। उनके समान को ले जाने में जिला प्रशासन द्वारा मदद की जा रही है, ट्रैक्टर, मैजिक आदि ट्राली की व्यवस्था कर दी गई है।

उन्हें गंतव्य स्थान तक जाने जाने में किसी भी तरीके की कोई परेशानी ना हो इसका भी पूरा ध्यान रखा गया है।
