वाराणसी। वाराणसी में 30 नवंबर के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंच सकते हैं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। बता दें की देव दीपावली के इस कार्यक्रम पर पीएम मोदी प्रयागराज-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग को देश को समर्पित करेंगे। दोपहर तीन बजे वाराणसी पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम के सभी संभावित कार्यक्रम स्थलों का दौरा करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री करीब सात घंटे वाराणसी में रहेंगे। देव दीपावली पर पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करने के बाद देव दीपावली के आयोजन में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री पीएम मोदी के करीब छह घंटे के प्रवास की तैयारियों का मिनट टू मिनट जायजा लेंगे।
सीएम पहले खजूरी स्थित सभास्थल जाएंगे। यहां से वे डोमरी जाएंगे और फिर नाव से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जाएंगे। इसके बाद राजघाट में दीपोत्सव की तैयारी देखेंगे। नाव से घाटों का अवलोकन करने के बाद वह सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो देखेंगे। देर शाम सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ रवाना हो जाएंगे। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि सीएम के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।