
वाराणसी। उमेश सिंह: वाराणसी के कैंट स्टेशन के सामने विजया नगर मार्केट के पेइंग गेस्ट हाउस में मौत हो गई। मृतक देवनारायण उम्र 68 वर्ष निवासी घुटन पलामू झारखंड का रहने वाला बताया जाता है।
मृतक 1 दिन पूर्व ही कैंट रेलवे स्टेशन के सामने गेस्ट हाउस में रहने आया दूसरे दिन देर सुबह तक किसी तरह के कमरे के अंदर हलचल ना होने के बाद होटल का कर्मचारी दरवाजा खुलवाने गया।

दरवाजा न खुलने के बाद वेटर ने खिड़की से झांककर देखा तो अंदर ठहरे हुए व्यक्ति को मृत पाया। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी, मौक पर फॉरेंसिक टीम व पुलिस पहुंचकर मृतक के जांच पड़ताल में लगी।