कोरोना का आतंक थम ही नहीं रहा। अगस्त में वायरस के सभी रिकॉर्ड टूट गए। मरीजों की मौतें भी सर्वाधिक रहीं। वहीं अभी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को मंत्री-सीओ समेत 791 में कोरोना पाया गया। वहीं 16 की मौत हो गई। राजधानी में वायरस की चेन ब्रेक नहीं हो पा रही है। हर दिन कोरोना कई जिदंगी छीन रहा है। सोमवार को यूपी सरकार के एक और मंत्री वायरस का शिकार हो गए। मंत्री मोहसिन रजा ने खुद में संक्रमण की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। वहीं बीकेटी में सीओ हृदयेश कठेरिया व दो सिपाही कोरोना की गिरफ्त में आ गए। संपर्क में आए अन्य पुलिस कर्मियों की जांच की जा रही है। इसके अलावा कई स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। सोमवार को 791 में लोगों में वायरस पाया गया। ऐसे में मरीजों की संख्या शहर में 28 हजार पार कर दी गई है। वहीं 18 मरीजों की इलाज के दरम्यान मौत हो गई हैं। इसमें 15 मृतक शहर निवासी हैं। इसके अलावा एक हरदोई, एक प्रयाग राज, एक अमेठी का मरीज रहा।
31 दिन में 20 हजार संक्रमित
अगस्त में संक्रमण चरम पर रहा। किसी भी दिन वायरस की चेन ब्रेक नहीं हुई। स्थिति यह रही कि जुलाई में जहां 7,121 शहरवासी कोरोना का शिकार हुए। वहीं अगस्त माह के 31 दिनों में 20,353 लोगों को संक्रमण ने अपनी जद में लिया है। वहीं एक दिन में सर्वाधिक 999 मरीजों का रिकॉर्ड भी रहा।
दो गुना से ज्यादा रहीं मौतें
अगस्त में सिर्फ संक्रमण का ग्राफ ही नहीं बढ़ा, बल्कि वायरस का जानलेवा खेल भी चरम पर पहुंचा। स्थिति यह है कि अप्रैल में जहां एक मरीज की मौत हुई। वहीं मई में तीन मरीज, जून में 14 मरीज, जुलाई में 95 मरीजों की कोरोना से मौत हुई। अगस्त में 248 मरीजों की महामारी में जानें गईं।
तीसरी बार रिकॉर्ड
शहर के मरीजों की 24 घंटे में 15 मौतें सर्वाधिक हैं। सोमवार को तीसरी बार सबसे अधिक मरीजों की मौत हुई हैं। इससे पहले 21 अगस्त को भी 15 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं 22 अगस्त को लगातार दूसरे दिन भी 15 मरीजों की सांसें थमीं। वहीं एक दिन में राजधानी के अस्पतालों में कुल 19 मरीजों की मौत का रिकॉर्ड रहा। इसमें गैर जनपदों के चार मरीज रहे। आज कुल 680 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया।
यहां रहा वायरस का प्रकोप
सीएमओ की टीम ने सोमवार को 5,756 लोगों के सैंपल लिए। इनकी लैब में जांच जारी है। वहीं आशियाना 17, इंदिरा नगर 42, आलमबाग 41, ठाकुरगंज 23, तालकटोरा 19, हसनगंज 19, गोमती नगर 52, हजरतगंज 21, मड़ियांव 38, रायबरेली रोड 23, अलीगंज 12, कैंट 21, जानकीपुरम 31, कृष्णा नगर 10, सरोजनी नगर 13, विकासनगर 35, नाका 15, बाजार खाला 14, सुशांत गोल्फ सिटी 15, गुडम्बा 14, अमीनाबाद 10, वजीरगंज में 10 कोरोना मरीज पाए गए। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्र में मरीज पाए गए।