महामारी कोरोना वायरस पिछले एक सप्ताह से रफ़्तार पकड़ रहा है। राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण विकराल रूप लेता दिख रहा है. रविवार को आई जांच रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में रिकॉर्ड 999 पॉजिटिव मरीज़ मिले. यह एक दिन में अब तक का सबसे सबसे ज्यादा केस है. कोरोना संक्रमण से रविवार को लखनऊ में 8 लोगों की मौत भी हुई. लखनऊ में अब तक 26856 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमे से 19342 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि 346 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुई है. वर्तमान में 7168 संक्रमित मरीज हैं जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. अगर पूरे प्रदेश की बात करें तो अब तक कुलं 2,25,632 संक्रमित पाए गए हैं. ठीक होकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 1,67,543 है. अब तक 3423 लोगों की मौत हुई है. मौजूदा समय में 54666 एक्टिव केस हैं.