अमेठी- अमेठी जनपद के मुख्यालय गौरीगंज स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में अमेठी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के द्वारा वर्चुअल माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक की गई। इस बैठक में कांग्रेसी एमएलसी दीपक सिंह व प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सुरेश पासी समेत बीजेपी के सभी विधायक और ब्लॉक प्रमुख तथा 5 सम्मानित ग्राम प्रधानों के साथ जिला स्तरीय सभी अधिकारी मौजूद रहे। जिले में विकास कार्यों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई । राज्य मंत्री सुरेश पासी समेत सभी विधायकों ने क्षेत्र में हो रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया। केंद्रीय मंत्री ने सभी समस्याओं को लेकर डीएम अमेठी को समस्याओं के जल्द निस्तारण के लिए दिशा-निर्देश दिए। आज की इस बैठक में तिलोई विधानसभा से विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने 28 साल बाद तिलोई की कई नहरों में टेल तक पानी पहुंचने के लिए सांसद महोदय के प्रति आभार प्रकट किया । इसी के साथ तिलोई के भूमि संबंधित कागजातों के लिए मुसाफिरखाना रायबरेली पर भी चर्चा की गई।अमेठी विधायिका गरिमा सिंह सुल्तानपुर मुख्यालय से अमेठी जिले के कार्यों को स्थानांतरित करने की भी मांग की। निगरानी समिति की बैठक में मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा सभी की समस्याओं को सुनकर डीएम अमेठी अरुण कुमार व अन्य अधिकारियों को सभी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया।