रोहतास | राहुल मिश्रा | देश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी को लेकर आज रोहतास जिले के सासाराम में बेरोजगारों द्वारा बेरोजगारी मानव श्रृंखला बनाया गया। इस श्रृंखला के माध्यम से युवा वर्ग के लोग सरकार के प्रति रोष व्याप्त करते हुए रोजगार के तरफ ध्यान आकृष्ट करने को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। 17 सितंबर यानी कि गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बेरोजगार युवाओं द्वारा बेरोजगार दिवस मनाया गया था, जो कि सोशल मीडिया से लेकर पेपर को सुर्खियों में ट्रेंड कर रहा था। अब देखना यह है कि आज हुए इस प्रदर्शन से क्या सरकार की नींद खुलती है या फिर चुनावी जुमला के तरह यह भी किसी फाइल में दफन हो जायेगी। रोहतास जिले में मानव श्रृंखला के नेतृत्व कर रहे महावीर क्वीज एन्ड टेस्ट सेंटर के छात्र-छात्राओं ने कहा कि सरकार सिर्फ चुनाव के समय में ही नौकरी घोषणा करती है जो कि आने वाले चुनाव तक चलता है। लेकिन फॉर्म भरने के बाद ना तो परीक्षा होती है ना ही रिजल्ट जारी किया जाता है। युवाओं ने आगे भी आंदोलन जारी रखने की बात कही है।