वाल्मीकि नगर: वाल्मीकि नगर स्थित वन विभाग के सभागार में आज उड़ान इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के द्वारा बिहार राज्य के सभी सीएनएफ जिनमें मुख्य रूप से बिहार के मुख्य सीएनएफ बालाजी इलेक्ट्रॉनिक्स के सुमित अग्रवाल, नॉर्थ बिहार के सीएनएफ राजकुमार गुप्ता और कोसी क्षेत्र के सीएनएफ लखन अग्रवाल के अलावा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर तेजराज मेहता दिल्ली शामिल रहे।
इस अवसर पर कंपनी के प्रबंधक मेहता ने बताया कि उड़ान कंपनी की वर्षगांठ के अवसर पर महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली का चयन कंपनी के द्वारा किया गया है।
इस अवसर पर एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया है जिसमें बिहार क्षेत्र के सभी डीलर, वितरक को कंपनी के प्रोडक्ट क्वालिटी और गुणवत्ता आदि की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
उड़ान कंपनी पंखा निर्माण में अपनी एक अलग पहचान और विशेषता रखती है। कंपनी 51 प्रकार के पंखों का निर्माण करती है। साथ ही साथ पानी की मोटर का भी निर्माण करती है।
इस सेमिनार में बिहार के सभी क्षेत्रों के बीच वितरक शामिल हुए हैं। यह कंपनी 2017 में दिल्ली के बवाना में स्थापित हुई है। इस अवसर पर कंपनी के दर्जनों वितरक के अलावा कंपनी के कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा