बरेली। सोनू अंसारी: बरेली जिला अस्पताल के दो बार्ड बाय कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद आई रिपोर्ट से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है आनन-फानन में जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया क्या है। आपको बता दें बरेली में लगातार कोरोना वायरस का हमला हो रहा है। बरेली में संक्रमित मरीजों की संख्या 500 के पार हो चुकी है तो 30 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य महकमे में कोई खास चिंता नजर नहीं आ रही है लेकिन बरेली में इसका प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी करने वाले 2 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की सुरक्षा को देखते हुए 48 घंटे के लिए इमरजेंसी वार्ड को बंद कर दिया गया है। जबकि इमरजेंसी वार्ड के मरीजों को दूसरी जगह जिला अस्पताल की बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है। अभी हाल ही में बरेली जिला अस्पताल के जिला सर्विलांस अधिकारी को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया था जिसके बाद सीएमओ कार्यालय को बंद कर दिया गया था लेकिन बरेली में कोरोना वायरस का क़हर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।
सवालों के घेरे में जिला अस्पताल। शासन, डब्ल्यूएचओ और स्वास्थ्य विभाग की जानकारियों के बावजूद भी जिला अस्पताल के डॉक्टर इमरजेंसी में बैठकर मरीजों का इलाज करते नजर आ रहे हैं। इससे डॉक्टर मरीजों के साथ खिलवाड़ तो कर ही रहा है मगर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी व डॉ अपने परिवार को लेकर भी गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है। यही वजह है कि जिला अस्पताल में लगातार कोरोनावायरस का हमला हो रहा है।
इस मामले में सीएमएस जिला अस्पताल डॉ हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद इमरजेंसी को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है और मरीजों को दूसरे भागों में शिफ्ट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग दोनों कर्मचारियों से जानकारी भी ले रहा है, कि इस दौरान वह किस-किस से मिले और कहाँ गए थे।