कमांडेंट वी. के. सिंह के प्रयास से मिली ट्रेनिंग सेंटर की जमीन-मंडलीय कमांडेंट
देवरहवा बाबा आश्रम से पहले परसिया शहर में है जमीन: वी. के. सिंह
ब्यूरो लखनऊ। मिर्जापुर में शीघ्र ही तीन एकड़ में होमगार्ड विभाग का अपना ट्रेनिंग सेंटर बनेगा। फिलवक्त इसमें समय लगेगा लेकिन आज मंडलीय कमांडेंट सुधाकराचार्य पाण्डेय के नेतृत्व में कमांडेंट वी. के. सिंह,कमांडेंट भदोही,सोनभद्र चंदन सिंह सहित सैंकड़ों जवानों ने मिलकर 320 पौधों का वृक्षारोपण किया।
सुधाकराचार्य पाण्डेय का मानना है कि जब ट्रेनिंग सेंटर बनेगा तब तक पूरा परिसर हरा-भरा हो जायेगा। सुधाकराचार्य पाण्डेय ने बताया कि ये जमीन विंध्याचल से मात्र आठ किलो मीटर की दूरी पर है। यहां से आवागमन की बेहतरीन सुविधा है। आज नीम,जामुन,चिलबिल,शीशम,आम,सागौन आदि के 320 पेड़ लगाये गये। इस जमीन के लिये मिर्जापुर के कमांडेंट वी. के. सिंह ने अथक प्रयास किया था।
इस दौरान मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और विंध्याचल के सैंकड़ों होमगार्डों ने वृक्षारोपण में सहयोग किया। इसी क्रम में मिर्जापुर के कमांडेंट वी के सिंह ने बताया कि ये जमीन देवरहा बाबा आश्रम से पहले परसिया शहर में मुख्य मार्ग पर स्थित है।