विदेशी आक्रांताओं के नाम पर भारत के अंदर किसी चीज की कोई जरूरत नहीं


बेतिया: 6 दिसम्बर रविवार को विश्व हिन्दू परिषद जिला कार्यालय पर विहिप बजरंग दल के कार्यकताओं को संबोधित करते हुए जिला मंत्री रमण गुप्ता ने कहा की हमारे देश मे तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा बाबर एवम अन्य आक्रांताओं के नाम पर अनेको पूजा स्थल समेत अनेको सड़को एवम अन्य स्मृतियों को महिमामण्डित किया गया है जो भारतीय संविधान (विशेष प्रावधान) अधिनियम के अनुसार पूजा स्थल 1991 कानून उक्त अधिनियम धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों का उल्लंघन करता है। इस मुस्लिम तुष्टीकरण करने वाले तुगलकी काले कानून को रद्द किया जाए अब देश का हिन्दू जग गया है अपने धर्म और धर्मस्थलों को कैसे बचाना है ये उन्हें भली भांति मालूम है। हम कानून को मानने वाले राष्ट्रवादी लोग हैं अतः किसी तरह का कोई विवाद नही चाहतें इसी का नतीजा आप इस कोरोना काल के दौरान देख रहे हैं। कैसे हम विहिप बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ता राममहोत्सव से लेकर राममंदिर निर्माण होने तक हम सभी संयमित होकर कार्य कर रहे है तथा राष्ट्र के प्रति अपनी जम्मेवारी तय करते हुए पूरी निष्ठा के साथ सेवा कार्य भी कर रहे हैं ।

आज से 28 वर्ष पूर्व अयोध्या में देश के ऊपर लगे कलंक को बाबरी विध्वंस के रूप में हिन्दुओ का शौर्य पूरी दुनियां ने देखा और आज कुछ चंद लोग उन आक्रांताओं का पक्ष ले रहे हैं और बाबरी पुनः बनाने का राग अलाप रहें हैं, ऐसे विभाजनकारी तत्वों से सरकार एवम ज़िलें के पुलिस प्रशासन को सख्ती के साथ निपटना चाहिए। ऐसे लोग समाज मे अनेको प्रकार से द्वेष पैदा कर रहे हैं जिसपर कड़ी नजर रखने की जरूरत है।

जिलाध्यक्ष नीरज कुमार एवम जिला संयोजक सोनू कुमार ने जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा नगर के कई जगहों एवम सोशल मीडिया के माध्यम से बाबरी मस्जिद के समर्थन में पोस्टर और आपत्तिजनक नारे लगाए जा रहे हैं जो की काफी निंदनीय है। ऐसे तत्वो की पहचान कर  जिला प्रशासन अविलंब कार्यवाही करे अन्यथा टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है।

कार्यक्रम में विभाग मन्त्री विनय कुमार जिला कोषाध्यक्ष सुजीत सोनी, सहमंत्री जितेन्द्र श्रीवास्तव, नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता, नगर अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, नगर संयोजक चन्दन गुप्ता, सह संयोजक गांधी श्रीवास्तव, आयुष बरनवाल, धर्मेंद्र चौहान, राजेन्द्र कुमार, धर्मजीत कुशवाहा, धीरज कुमार, सुभाष चन्द्र साह, दिलीप कुमार, चन्दन समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *