होमगार्ड ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखा मुख्यालय पर चल रहे हैं 10 फर्जी होमगार्ड
जनपद में 10 होमगार्ड नहीं कर रहें ड्यूटी लेकिन बनायी जा रही है सैलरी ?
अतुल सिंह पर 2015 में दर्ज है आपराधिक मामले, क्या विभाग ने की कार्रवाई ?
संजय श्रीवास्तव
लखनऊ। होमगार्ड विभाग में अफसरों को कटघरे में खड़ा करने वााला होमगार्ड अतुल सिंह एक के बाद एक गंभीर आरोपों की झड़ी लगा दी है। मुख्यमंत्री के बाद अब उसने प्रमुख सचिव,होमगार्ड को शिकायती पत्र लिखकर दावा किया है कि मुख्यालय पर तैनात अफसरों के यहां 10 फर्जी होमगार्ड तैनात हैं ? इसी तरह जनपद लखनऊ में 10 होमगार्ड ड्यूटी नहीं कर रहें लेकिन उनका सैलरी बन रहा है। सच क्या है ये तो मुख्यालय के दमदार अफसर जानें लेकिन बड़ा सवाल ये है कि अफसरों पर गंभीर आरोप लगाने वाला होमगार्ड अतुल सिंह पाक-साफ है ? अतुल सिंह पर वर्ष 2015 में बीकेटी थाने में धारा 420,467,468,120 बी दर्ज है। ये मामला विभाग ने अभी उठाया है। क्या 2015 में जब मुकदमा दर्ज किया गया था, अतुल सिंह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की गयी थी ? चौंकाने वाली बात ये है कि 3 फरवरी को कमांडेंट, लखनऊ अमरेश कुमार ने पुलिस की रिपोर्ट पर अपने कर्मचारी को केस स्टडी के बारे में पता लगाने का निर्देश दिया और अगले दिन यानि 4 फरवरी को अतुल सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा दी। कहीं अतुल सिंह ने अपने बचाव के लिये कमांडेंट पर दबाव बनाने व पेशबंदी के लिये जांच के अगले दिन सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज तो नहीं करायी ?

सवाल इसलिये कि इस विभाग में जवानों को लगातार ड्यूटी नहीं मिलती है तो सीधे-सीधे कमांडेंट सहित विभागीय अफसरों पर घूसखोरी का आरोप जड़ देता हैं। कमांडेंट अमरेश कुमार ने बताया कि होमगार्ड अतुल सिंह के खिलाफ 2015 में थाना बीकेटी,लखनऊ में जमीन संबंधित विवाद में धारा धारा 420,467,468,120 बी दर्ज है। 3 फरवरी को मुझे बेल आर्डर मिला जिस पर मैंने अपने सहयोगी दीपक शुक्ला को केस स्टेटस जानने के लिये लगाया। इसकी सूचना कहीं से अतुल सिंह को मिल गयी और उसने अगले ही दिन 4 फरवरी को मुख्यमंत्री पोर्टल पर हमलोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। ये सीधे-सीधे दबाव बनाने की रणनीति है ताकि उसके खिलाफ विभाग कार्यवाही ना करे लेकिन ऐसा होगा नहीं। 27 फरवरी को होमगार्ड अतुल को निलंबित कर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। तीन दिनों में उन्हें जवाब देना होगा। वैसे भी शासनादेश है कि सात वर्ष से अधिक सजा पाने का निष्कासन कर दिया जाये। बात जो भी हो, अतुल सिंह ने अब प्रमुख सचिव,होमगार्ड को पत्र लिखकर फिर से मामले को गरमा दिया है। इस बार आरोप और भी गंभीर है।
प्रमुख सचिव को लिखे गये पत्र में होमगार्ड अतुल सिंह ने आरोप लगाया है कि होमगार्ड मुख्यालय पर होमगार्ड 0200 संदीप कुमार, 0312 राकेश कुमार,1657 बृजेन्द्र वर्मा, 0286 राम सजीवन,2799 बृजभान सिंह, 3191 राजकुमार, 2766 दिलीप कुमार, 2544 राजेश कुमार,3585 नीतू व 3382 राकेश सिंह फर्जी डयूटी कर रहे हैं। इसी तरह,लखनऊ जनपद में होमगार्ड 1537 संजीत चौरसिया, 2223 राजकुमार, 0458 शिवकुमार, 1123 संदीप कुमार, 2983 राजाराम, 2629 आयुष त्रिवेदी, 4156 उमेश कुमार,3831 गिरिजा शंकर तिवारी व 2052 नीरज कुमार ड्यूटी नहीं कर रहें लेकिन फर्जी तरीके से ड्यूटी दिखाकर पैसा निकाला जा रहा है।
अगले अंक में, मंत्री जी, खेल कुुछ और है…पता कीजिये…कौन है मास्टर माइंड !