आईजी विवेक सिंह मई में हो रहे हैं रिटायर, देर से ही सही ‘द संडे व्यूज’ की खबर पर लगाया मुहर
बड़ा सवाल
1-आईजी साहेब,क्या मुख्यालय पर तैनात वर्दी का अपमान करने वाले सभी बीओ की वर्दी से स्टार उतार पायेंगे ?
2-आईजी साहेब,रिटायरमेंट से पहले आपकी अंतरात्मा जागी है तो इसकी शुरुआत कल से ही मुख्यालय से कीजिये ?
3 -क्या डीआईजी,कमांडेंट अपने दुलारों से चोरी कर वर्दी पर दो स्टार लगाने वाले बीओ से ऊंची आवाज में बात कर पायेंगे ?
संजय श्रीवास्तव
लखनऊ। राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र ‘द संडे व्यूज़’ ने खुलासा किया था कि यूपी के होमगार्ड विभाग में शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हुये (बीओ) ब्लॉक आर्गनाइजर वर्दी पर दो स्टार लगाकर काम कर रहे हैं। नियमत: बीओ को एक स्टार अनुमन्य है और उनसे एक पद वरिष्ठ पीसी (प्लाटून कमांडर) को दो स्टार लगाने की नियमावली है। वर्दी की गरिमा को कलंकित करने वाले बीओ के खिलाफ जब खबर चलायी गयी तो विभाग में हड़कम्प तो मचा लेकिन होमगार्ड विभाग के आईजी विवेक सिंह स्वयं अपने साथ चलने वाले बीओ को दो स्टार लगाकर चलने पर गर्वान्वित महसूस करते थे। सूबे के किसी कमांडेंट ने बीओ की वर्दी से स्टार नहीं उतरवाया। खैर, देर से ही सही प्यारे मोहन जागे। आज यानि 23 अप्रैल 2025 को मुख्यालय से आईजी विवेक सिंह ने सूबे के समस्त डीआईजी, मंडलीय कमांडेेेंट व जिला कमांडेंटस को एक पत्र जारी किया। जिसमें सूबे के सभी बीओ सहित कर्मचारियों को निर्धारित वर्दी एवं रैंक बैजेज धारण करने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि आईजी विवेक सिंह मई में रिटायर हो रहे हैं और देर से ही सही लेकिन इस वक्त जारी किये पत्र पर समस्त बीओ अपना रैंक बैज उतार कर एक स्टार लगायेंगे ? बड़ा सवाल है। यदि सही मायने में सख्ती कर वर्दी का मान बढ़ाने के लिये पत्र जारी किया गया है तो सबसे पहले इसकी शुरुआत मुख्यालय से होनी चाहिये…।

क्या आईजी साहेब,मुख्यालय पर तैनात एक के बजाये दो स्टार लगाने का रंगबाजी रेल रहे बीओ के कंधे पर लगे फर्जी स्टार को उतरवा पायेंगे ? देखने की बात होगी…यदि वे कामयाब हो गये तो खुद-ब-खुद प्रदेश के सभ जनपदों में तैनात एक स्टार चोरी कर ऐंठियाने वाले बीओ अपनी हैसियत में आ जायेंगे।

आईजी विवेक सिंह द्वारा जारी पत्र में निर्देशित किया गया है कि यह विभाग वर्दीधारी एवं अनुसाशित बल है। देखा जा रहा है कि प्रदेश की इकाईयों के फिल्ड स्तरीय कर्मचारियों व मीनिस्टीरियल स्टाफ द्वारा निर्धातरत वर्दी एवं रैंक बैज धारण नहीं किये जा रहे हैं। ये सही नहीं है। यह भी लिखा है कि निर्देशित किया जाता है कि सभी फिल्ड स्तरीय कर्मचारी, मिनिस्टीरियल स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं समस्त होमगार्ड द्वारा नियमित रुप से निर्धारित वर्दी एवं रैंक बैजेज धारण किये जाये।

यह भी निर्देशित किया जाता है कि समस्त इकाईयों में तैनात राजपत्रित अधिकारीय अपने अधिनस्थ तैनात समस्त मिनिस्टीरियल एवं कर्मचारियों से इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराये तथा विभिन्न इकाईयों एवं कंपनियों के निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया जाये की सभी अधिकारियों,कर्मचारियों एवं स्वयं सेवकों द्वारा पद के अनुरूप वर्दी एवं रैंक बैजेज धारण किया जा रहा है।

पत्र जारी होने पर एक बार फिर विभाग में हड़कम्प मचेगा और सवालों के बौछार होंगे लेकिन आखिर में आईजी विवेक सिंह से एक ही सवाल दागूंगा कि ‘द संडे व्यूज़’ व ‘इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़’ की खबर में जो तस्वीरें लगी है,बीओ साहेब लोग मुख्यालय पर तैनात हैं। देर किस बात की आज ही से सिस्टम तोडऩे वालों को सुधारने की कार्रवाई शुरु हो जाये…। यदि ऐसा होता है तो ‘द संडे व्यूज़’ खुद सलाम करने आयेगा…
