नालन्दा| एक ओर राज्य सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए लगातार प्रयासरत दिख रही है ताकि कोरोना पर किसी तरह अंकुश लगाया जा सके, वहीं दुसरी ओर मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नालन्दा में ग्रामीणों ने कोरोना से लड़ने व रोकथाम के लिए बार बालाओं की नाच से लेकर विदेशिया नाच के जरिए कुछ नया ही तरीका निकाल लिया है। ताजा मामला रहुई थाना क्षेत्र के बरान्दी गांव का है, जहां हर साल जियुतिया पर्व के उपलक्ष्य में इसी तरह का विदेशिया कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह विदेशिया नाच के लिए किसी प्रशासनिक महकमे का आदेश नहीं लिया गया था और ना ही स्थानीय मुखिया के द्वारा परमिशन दी गयी थी।
पिछले दो दिनों में नालन्दा में कोरोना से फिर से कहर बरपाया है। प्रशासन लगातार लोगो को सामाजिक दूरी रखने की नसीहत दे रही है। लेकिन ग्रामीण प्रशासन के आदेशों को नज़रअंदाज़ करते हुए सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाने से बाज नही आ रहे हैं।
अगर इसी तरह से कार्यक्रम का आयोजन होता रहा है तो सरकार की सारी मेहनत पर पानी फिर जायेगा।