जानें अमेरिका में इंवेस्टमेंट बैंकर का पैकेज कितना है
नई दिल्ली। अमेरिका के फाइनेंशियल सेक्टर में इंवेस्टमेंट बैंकिंग सबसे ज्यादा डिमांड वाला करियर ऑप्शन है। इंवेस्टमेंट बैंकर्स की सैलरी भी काफी अच्छी होती है। इस फील्ड में काम करने वाले लोगों को सैलरी के अलावा उनकी परफॉर्मेंस, बोनस और इक्विटी के तौर पर भी पैसा मिलता है। यही वजह है कि बहुत से स्टूडेंट्स अमेरिका जाकर इंवेस्टमेंट बैंकिंग में अपना करियर बनाने का सोचते हैं। इस फील्ड में लगातार लोगों की डिमांड भी बनी हुई है, जिससे जॉब्स की कमी भी नहीं है।

अमेरिका में इंवेस्टमेंट बैंकर बनने के लिए सबसे पहले आपको फाइनेंस, इकोनॉमिक्स, अकाउंटिंग या बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन करना होगा। इस डिग्री के साथ आपको फाइनेंशियल फर्म में इंवेस्टमेंट बैंकर की एंट्री-लेवल जॉब मिल जाएगी। इन कोर्सेज में आपको फाइनेंशियल एनालिसिस, कॉर्पोरेट फाइनेंस और मार्केट के बारे में सिखाया जाता है। अगर आप मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) भी कर लेते हैं, तो फिर आपके लिए जॉब के रास्ते और भी ज्यादा खुल जाते हैं।
इंवेस्टमेंट बैंकर की सैलरी कितनी है ?
इंडीड डॉट कॉम के जरिए इकट्ठा किए गए डाटा के मुताबिक, अमेरिका में 2025 में इंवेस्टमेंट बैंकर की औसतन सालाना सैलरी 1.18 लाख डॉलर (लगभग 1.04 करोड़ रुपये) है। एक्सपीरियंस, रोल और कंपनी के साइज के हिसाब से सैलरी कम-ज्यादा भी हो सकती है। एंट्री-लेवल एनालिस्ट को सालाना 88 लाख से 1.10 करोड़ रुपये के बीच सैलरी दी जाती है। बोनस और अन्य इंसेंटिव जुड़ जाने पर उनकी सालाना कमाई 1.41 करोड़ से 1.85 करोड़ रुपये के बीच पहुंच जाती है।
एसोसिएट लेवल पर काम करने वाले इंवेस्टमेंट बैंकर्स के पास ज्यादा एक्सपीरियंस होता है और वे क्लाइंट रिलेशनशिप से लेकर डील करने तक जैसे काम करते हैं। इस वजह से उन्हें ज्यादा सैलरी दी जाती है। इस लेवल पर काम करने वाले इंवेस्टमेंट बैंकर की सैलरी 1.54 करोड़ रुपये से 1.98 करोड़ रुपये के बीच है। बोनस आदि के बाद उनकी सालाना सैलरी 2.42 करोड़ से 4.19 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है।
वाइस प्रेसिडेंट, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और मैनेजिंग डायरेक्टर जैसे पदों पर काम करने वाले लोगों को सैलरी और भी ज्यादा है। इन पोस्ट पर सालाना सैलरी 4.5 करोड़ रुपये से 14 करोड़ रुपये के बीच हो जाती है।