मुख्यमंत्री ने ‘धरा’ को ‘हरा-भरा’ करने वाले कमांडेंट डॉ. वेदपाल सिंह चपराना को ‘राष्ट्रपति पदक’ से नवाजा


मुख्यमंत्री योगी ने होमगार्ड विभाग के नायकों को राष्ट्रपति पदक से नवाजा

पश्चिम में दिल्ली से लेकर पंजाब तक जिनके नाम और काम की होती है गूंज 

वृक्षारोपण कर धरा को हरा-भरा बनाना उनका जूनुन 

जहां चैलेंजिंग चेयर हो, वहां साहेब भेजे जाते हैंवेदपाल सिंह चपराना

    अनिल शर्मा

Homeguards news: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होमगार्ड डे पर होमगार्ड विभाग के अफसरों को ‘राष्ट्रपति पदक’ से सम्मानित किया। ये अफसरों के लिये ‘गौरव’ की बात है और सभी को संदेश भी मिलता है कि यदि आपलोग भी पूरी निष्ठा,  ईमानदारी से अपने कर्तव्यों को निभाते हैं तो आप भी इस ‘शानदार पदक’ को पा सकते हैं। पदक पाने वालों में एक नाम ऐसा है जो कहने को तो इस विभाग में जिला कमांडेंट हैं, लेकिन वे एक ‘कुशल सामाजिक कार्यकर्ता’ के रुप में भी जाने जाते हैं। पश्चिम में दिल्ली से लेकर पंजाब तक उनके नाम और काम की ‘गूंज’ होती है। वृक्षारोपण कर ‘धरा को हरा-भरा’ बनाना उनका जूनुन है। विभाग में जहां ‘चैलेंजिंग चेयर’ होता है,वहां इन्हीं ‘साहेब’ को भेजा जाता है। सभी के जेहन में नोयडा में होमगार्ड विभाग का अग्निकांड याद होगा। कई सौ करोड़ के ‘मस्टर रोल’ घोटाले के बाद अफसरों ने पूरे कार्यालय को आग के हवाले करवा दिया था। ठीक इसी तरह का ‘मस्टर रोल’ घोटाला गाजियाबाद में भी हुआ था,जिसे इन्ही साहेब ने सुधार कर विभाग को पटरी पर लाया। ‘कांटों’ से भरे ‘ताज’ पर यही कमांडेंट बैठे और पूरे सिस्टम का खुलासा करने के साथ ही ईमानदारी की नई गाथा लिख दिये। इसी तरह जहां विभाग का कार्यालय नहीं था,वहां पर शासन से मशक्कत कर जमीन दिलाने में महती भूमिका भी निभायी। जी हां, उस नायक का नाम है ‘डॉ. वेदपाल सिंह चपराना’। श्री चपराना सही मायने में ‘राष्ट्रपति पदक’ के दावेदार हैं। श्री चपराना इस समय बिजनौर में जिला कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं। जिला कमांडेंट होमगार्ड बिजनौर डॉ. वेदपाल सिंह चपराना को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होमगार्ड डे पर होमगार्ड विभाग के अफसरों को ‘राष्ट्रपति पदक’ से सम्मानित किया। ये अफसरों के लिये गौरव की बात है और सभी को संदेश भी मिलता है कि यदि आपलोग भी पूरी निष्ठा, ईमानदारी से अपने कर्तव्यों को निभाते हैं तो आप भी इस शानदार पदक को पा सकते हैं। राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किए गए पदक को उत्तर प्रदेश सरकार को भेज दिया गया था, जिसे होमगार्ड विभाग के 63वें स्थापना दिवस पर आयोजित भव्य परेड में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किया गया। श्री चपराना को यह सम्मान उन्हें उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए दिया गया है। वेदपाल सिंह चपराना होमगार्ड विभाग में 2000 में आए थे। एक वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इन्हें सहायक जिला कमांडेंट के पद पर बुलंदशहर में तैनात किया गया। उसके बाद उन्हें होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र मेरठ, होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र मुरादाबाद, मुरादाबाद और होमगाड्र्स प्रशिक्षण केंद्र मेरठ में तैनात किया गया। मेरठ में प्रशिक्षण केंद्र में तैनाती के समय वर्ष 2011 में श्री चपराना ने अपने अथक प्रयासों से किराए के भवन में चल रहे होमगार्ड परीक्षण केंद्र के लिए नि:शुल्क जमीन आवंटित करायी और उस पर जो प्रशिक्षण केंद्र बनवाया। प्रशिक्षण केन्द्र का नाम 1857 की क्रांति के नायक शहीद धनसिंह कोतवाल जी के नाम पर रखवाया। बता दें कि उसके बाद मेरठ में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का नाम प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने वर्ष 2023 में मेरठ की क्रांति के नायक शहीद कोटवाल धनसिंह गुर्जर के नाम पर रखा। उसके बाद श्री चपराना गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, बांदा में रहे।

गौतमबुद्धनगर में वर्ष 2019 में होमगार्ड विभाग में बड़ा घोटाला पकड़ में आया। जांच के दौरान कार्यालय का समस्त रिकॉर्ड जला दिये गये थे। वहां तैनात तत्कालीन कमांडेंट व स्टॅाफ क ो जेल भेज दिया गया। विषम परिस्थितियों में मुख्यमंत्री ने श्री चपराना को बांदा जिले से गौतमबुद्धनगर भेजा। जहां अपने अथक प्रयास, ईमानदारी और समर्पण भाव से काम करके श्री चपराना ने न केवल जनपद गौतमबुद्धनगर की स्थिति को संभाला बल्कि प्रदेश में होमगार्ड विभाग के खोए हुए सम्मान को भी वापस लौटाने में महती भूमिका निभाई। इसी तरह जनपद गाजियाबाद में भी एक फर्जीवाडा पकड़े जाने के बाद, वहां भी श्री चपराना को प्रभार दिया गया। यहां भी उन्होंने अपनी सूझ-बूझ से काम करते हुए उस जनपद के हालत को भी ठीक किया। होमगार्ड विभाग में जनपद बांदा में तैनाती के समय श्री चपराना पर हमीरपुर, चित्रकूट व महोबा का भी प्रभार रहा। इसी प्रकार जनपद गौतमबुद्धनगर में तैनाती के दौरान उन्हें जिला कमांडेंट के अतिरिक्त प्रभार के रूप में गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बागपत का भी प्रभार रहा। वर्तमान में भी जनपद बिजनौर में तैनाती के समय श्री चपराना पर जनपद अमरोहा के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार है। अभी हाल ही में अमरोहा के तिगरि में गंगा मेला के सफ ल और सकुशल संपन्न कराने में श्री चपराना की अभिन्न भूमिका रही है।

श्री चपराना को वर्ष 2017 में होमगार्ड विभाग के प्रमुख सचिव, होमगार्ड मंत्री व डी. जी. होमगार्ड द्वारा ईमानदार अधिकारी के रूप में लखनऊ में सम्मानित किया गया था। उसके बाद उन्हें दो बार डी.जी. होमगार्ड द्वारा कॉमेंडेशन डिस्क से सम्मानित किया जा चुका है। कोरोना काल में श्री चपराना ने गौतमबुद्धनगर बहुत मेहनत की। विभाग द्वारा उन्हें गौतमबुद्धनगर में निर्वासित उत्तराखंड ओर हिमाचल के निवासियों के लिए लॉक डाउन के समय भोजन आदि के प्रबंध की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसे उन्होंने कड़ी मेहनत व सूझबूझ से संपादित किया था। फ लस्वरूप उन्हें जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर, मंडल कमांडेंट मेरठ, डी. आई. जी., होमगार्ड, आगरा व डी. जी. द्वारा सम्मानित किया गया था। श्री चपराना जहां- जहां भी तैनात रहें, वहां उनकी भूमिका न केवल एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी की रही, बल्कि वो अपने कार्यालय बनवाने के लिए भी जाने जाते हैं।

बांदा तैनाती में बांदा जिला कार्यालय होमगार्ड के लिए भूमि आवंटित कराई। हमीरपुर में होमगार्ड कार्यालय उन्हीं के प्रयास से बना। हापुड़ में कार्यालय के लिए भूमि आवंटित कराई। तथा वर्तमान में मात्र एक वर्ष की बिजनौर में तैनाती में चपराना ने जिला कार्यालय होमगार्ड के लिए भूमि आवंटित करायी, जिस पर लगभग 4 करोड़ की लागत से होमगार्ड कार्यालय का निर्माण बहुत तेजी से चल रहा है, इसका शिलान्यास भी श्री चपराना ने होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति से कराया। उन्हें इसी वर्ष भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से भी सम्मानित किया गया है। वर्तमान में उन्हें उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए महामहिम राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति पदक देकर सम्मानित किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश होमगाड्र्स के 63वें स्थापना दिवस पर उन अधिकारियों.कर्मचारियों को सम्मानित किया, जिन्हें स्वतंत्रता दिवस 2024 पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट व सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक दिया गया। नाम इस प्रकार हैं- विशिष्ट सेवा विनय कुमार मिश्र- डिप्टी कमांडेंट जनरल, होमगाड्र्स मुख्यालय घनश्याम चतुर्वेदी- मंडलीय कमांडेंट होमगाड्र्स ग्रेड- 2, आगरा मंडल विनोद कुमार यादव- कनिष्ठ प्रशिक्षक, केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ सराहनीय सेवा विवेक कुमार सिंह- सेवानिवृत्त संयुक्त महासमादेष्टा पीयूष कांत- डिप्टी कमांडेंट जनरल,पूर्वी जोन, प्रयागराज राजकुमार आजाद- वरिष्ठ अधिकारी, होमगाड्र्स मुख्यालय संजय कुमार सिंह-मंडलीय कमांडेंट होमगाड्र्स, लखनऊ शिव कुमार वर्मा- वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, होमगाड्र्स मुख्यालय कमलेश चंद गौतम- वैयक्तिक सहायक, होमगाड्र्स मुख्यालय विजय विक्रम वर्मा- सेवानिवृत्त वैयक्तिक सहायक मो. अरशद हुसैन- उर्दू अनुवादक व सह- प्रधान सहायक, होमगाड्र्स मुख्यालय कृपाल सिंह- वरिष्ठ सहायक, होमगाड्र्स मुख्यालय महेश प्रसाद-ब्लॉक ऑर्गनाइजर, होमगाड्र्स मुख्यालय


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *