पीएम के संसदीय क्षेत्र में महिला, बच्ची के साथ ‘बैड टच’ करने का मामला पहुंचा राजभवन


समाजवादी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व सदस्य राज्य पिछड़ा आयोग के अनिल यादव का हल्ला बोल

अनिल यादव के बोल:

1-महिला और बेटियों का अपमान किसी सूरत में हमलोग बर्दाश्त नहीं करेंगे

2-राज्यपाल को ज्ञापन देकर दोषी हेामगार्ड अखिलेश सिंह और उसे बचाने वाले कमांडेंट बृजेश मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है

3- जब प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वर्दीधारी ही करेंगे महिलाओं का अपमान तो कैसे बोलते हैं यूपी में रामराज्य है?

राजभवन से मिला जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन…

संजय श्रीवास्तव

लखनऊ। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में एक महिला और बिटिया के साथ ‘बैड टच’ करने का वीडियो वायरल की घटना को देखने के एक माह से अधिक समय गुजर जाने के बाद कमांडेंट, वाराणसी बृजेश मिश्रा दोषी होमगार्ड अखिलेश सिंह को बचा रहा है। इस बात की जानकारी होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति, डीजी, आईजी एवं मुख्यालय पर बैठे समस्त अधिकारियों को थी, उसके बाद भी ‘बैड टच’ करने वाला होमगार्ड अखिलेश सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुयी। इस गंभीर मुद्दे को सोशल मीडिया में देखने के बाद विपक्ष ने लपक लिया। ‘बैड टच’ करने वाले होमगार्ड के खिलाफ आज समाजवादी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष,पूर्व सदस्य राज्य पिछड़ा आयोग उ.प्र.सरकार अनिल यादव राजभवन पहुंचे और ज्ञापन दिया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जांच कर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

होमगार्ड विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वाराणसी में होमगार्ड अखिलेश सिंह द्वारा गंगा आरती के लिये जा रही महिला और एक बिटिया के साथ बैड टच करने की घटना ने साबित कर दिया कि इस विभाग के अधिकारी महिलाओं और बेटियों का सम्मान करना नहीं जानते। सभी को इस घृणित घटना की जानकारी है लेकिन किसी ने कार्रवाई कराने की जहमत नहीं उठायी ? कार्रवाई करते भी कैसे,इस विभाग के कई अधिकारी महिलाओं के शारीरिक शोषण से लेकर पास्को केस में फंस चुके हैं। मंत्री धर्मवीर प्रजापति क्यों खामोश हैं, इस बात को आपलेाग बखूबी समझ सकते हैं। आरोपों से कोई नहीं बचा है लेकिन समाजवादी युवजन सभा के पूर्व उपाध्यक्ष,पूर्व सदस्य राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य अनिल यादव ने इस मुद्दे को उठा दिया है।

राज्यपाल को दिये गये ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि उत्तर प्रदेश में वाराणसी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मेादी का संसदीय क्षेत्र है। उत्तर प्रदेश में महिलाओं के सम्मान और बेटियों की सुरक्षा के लिये कई योजनाएं चलायी गयी है और जिसकी सराहना पूरे देश में हो रही हैं। कुछ घटनाएं ऐसी हो रही है,जो सरकार के दावों पर सवालिया निशान लगा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ही महिलाएं एवं बेटियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं। इन्हें खतरा असामाजिक तत्वों से नहीं बल्कि खाकी पहनकर चलने वालों से है। लखनऊ से प्रकाशित समाचार पत्र व सोशल मीडिया द संडे व्यूज एवं इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ डॉटकॉम में 12 जून 2025 को शीर्षक प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में महिला, बच्ची से ‘बैड टच’ करने वाले होमगार्ड को क्यों बचा रहे हैं कमंाडेंबट ? समाचार प्रकाशित हुयी है। समाचार में इस घटना का उल्लेख है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वाराणसी में गंगा आरती करने के लिये घाट की ओर जा रही भीड़ में एक होमगार्ड महिला और लड़की को चलते-चलते ‘बैड टच‘ कर रहा है। भीड़ में चल रहे किसी संभ्रान्त व्यक्ति ने होमगार्ड के इस हरकत का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

‘द संडे व्यूज़’ के विशेष संवाददाता के पास भी वीडियो पहुंचा, जिसे देख कर खाकी को शर्मशार करने वाले होमगार्ड के खिलाफ प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित किया गया। ‘द संडे व्यूज़‘ ने तो अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह किया और पता लगाया कि महिला और बेटी के साथ बैड टच करने वाला होमगार्ड जिला कमांडेंट, कार्यालय,वाराणसी में तैनात अखिलेश सिंह है। इसकी जानकारी कमांडेंट बृजेश मिश्रा को दी गयी लेकिन वो उसे बचाने में लगा है। कमांडेंट का तर्क है भीड़ में इस तरह की छोटी-छोटी घटनाएं होती रहती है।

महोदया, जब प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं हो रही है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैसे दावे कर रहे हैं कि यूपी में महिलाएं सुरक्षित हैं? बेटियां सुरक्षित हैं ? क्या वर्दीधारी होमगार्ड किसी के परिवार की महिलाओं और बेटियों के साथ ‘बैड टच’ करेगा और अधिकारी कहेंगे कि ये छोटी बात है ? महोदया, आपके विनम्र आग्रह है कि ‘द संडे व्यूज’ व ‘इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ डॉटकॉम’ की खबरों में लगे वीडियो को देखकर दोषी होमगार्ड अखिलेश सिंह और कमांडेंट,वाराणसी बृजेश मिश्रा के साथ सख्त कार्रवाई की जाये।

राज्यपाल को ज्ञापन देने वालों में अनिल यादव के साथ सुनील सिंह (शिवा),प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठï समाजवादी पार्टी, पवन कुमार यादव- पूर्व प्रदेश सचिव,समाजवादी पार्टी,राजेन्द्र मिश्रा- कार्यालय प्रभारी,जितेन्द्र यादव- अधिवक्ता सभा, प्रदेश सचिव सपा एवं राघवेन्द्र प्रताप सिंह-सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *