आतंकियों ने श्रीनगर में की गोलीबारी, एक जवान वीरगति को प्राप्‍त


सुरक्षा बलों की कार्रवाई से बौखलाए आतंकियों ने श्रीनगर के पंथा चौक पर पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त नाके पर शनिवार देर रात को गोलीबारी की। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया। कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में जब तलाशी अभियान चलाया जा रहा था तभी आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर दोबारा फायरिंग की। गोलीबारी में पुलिस के एएसआइ बाबू राम वीरगति को प्राप्‍त हो गए हैं। मुठभेड़ में तीन आतंकी को भी मार गिराया गया है। सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है।

गौरतलब है कि कश्मीर में आतंकवाद पर सुरक्षाबलों के तेज प्रहार जारी है। 24 घंटों के दौरान सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ को लेकर नौ आतंकी मार गिराए हैं। दक्षिण कश्मीर में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में आठ आतंकियों को ढेर किया गया है। शनिवार तड़के भी पुलवामा में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इस दौरान एक जवान वीरगति को प्राप्‍त हो गया जबकि एक अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गया।

इससे पहले शुक्रवार सुबह शोपियां के किलूरा में सुरक्षाबलों ने अल-बदर के जिला कमांडर शकूर पर्रे समेत चार आतंकियों को मार गिराया था। पुलवामा में मारे गए आतंकियों की पहचान आदिल हफीज, अरशद अहमद डार और रउफ अहमद के रूप में हुई है। उनके पास से एक असॉल्ट राइफल और दो पिस्तौल भी बरामद की गई हैं। आदिल अगस्त 2019 में आतंकी बना था। वहीं, अरशद और रउफ दोनों ही करीब आठ दिन पहले आतंकी संगठन में शामिल हुए थे।

बलिदानी सैन्यकर्मी की पहचान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी प्रशांत शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकियों में आरिफ के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। उसने कुछ समय पूर्व पिरछु पुलवामा में एक पुल पर तैनात पुलिस दस्ते पर हमला किया था। बताया जाता है कि शोपियां और पुलवामा जिलों में हुई दो मुठभेड़ों में मारे गए सात आतंकियों के शवों को पुलिस नियंत्रण कक्ष श्रीनगर में रखा गया था।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को मारे गए आतंकियों के रिश्तेदार बड़ी संख्या में पुलिस नियंत्रण कक्ष के बाहर जमा हो गए। पुलिस अधिकारियों ने जब लोगों को बताया कि सिर्फ निकट संबंधियों को ही आतंकियों के जनाजे में शामिल होने की इजाजत दी जा सकती है। इस पर लोग भड़क गए और नारेबाजी करते हुए पथराव शुरू कर दिया। पथराव में डीएसपी रैंक के अधिकारी सहित तीन पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। हिंसा में शामिल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *