नई दिल्ली। शिवम सिंह राणा । बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर 3 महीने बाद भी नए-नए ट्वीस्ट सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब सुशांत सिंह राजपूत के मामले में एक और नया ट्वीस्ट सामने आया है। सुशांत की मौत के मामले में अब एक लीक्ड ऑडियो टेप सामने आया है, जिसमें दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने पूर्व में कहा था कि सुशांत सिंह की तस्वीरों को देखकर लगता है कि उनकी हत्या हुई है। वैसे इस बयान का कोई महत्व नहीं है, क्योंकि पिछले दिनों एम्स के फॉरेंसिक पैनल ने अपनी रिपोर्ट में सुशांत सिंह की मौत को आत्महत्या बताया है। यह रिपोर्ट 29 सितंबर को ही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को सौंपी जा चुकी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत की हत्या के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं।
दरअसल, सीबीआइ के कहने पर बनाए गए एम्स के फॉरेंसिक पैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या नहीं हुई थी, बल्कि उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की। अब इस लीक्ड ऑडियो टेप के सामने आने के बाद इस पर हंगामा होना तय है। बता दें कि सुशांत का परिवार शुरू से ही हत्या की बात कह रहा है। परिवार की ही मांग पर सीबीआइ सुशांत मौत मामले की जांच कर रही है।
यहां पर बता दें कि एम्स पैनल की रिपोर्ट से सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह संतुष्ट नहीं हैं, जिसमें इसे आत्महत्या बताया गया है। विकास का कहना है कि वह सीबीआइ से नई फरेंसिक टीम के गठन की गुजारिश करेंगे।