
सुल्तानपुर। विनीत गुप्ता: मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी सुरक्षा/ नारी सम्मान/ नारी स्वावलंबन के लियें महिलाओं एवं बालिकाओं के मध्य सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उदेश्य से जनपद-सुलतानपुर के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर में माननीया सांसद महोदया द्वारा महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर माननीय विधायक गण, जिलाधिकारी महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ-साथ जनपद का नाम रोशन करने वाली बेटियां निष्ठा शर्मा (बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ ब्रैंड एम्बैसेडर जनपद-सुलतानपुर,वायस इंडिया किड्स विजेता,सुपरस्टार सिंगर विजेता) व अनन्या(24 मिनट में कथक के 2306 राउंड पूरा कर छह साल की जनपद की बेटी ने बनाया था वर्ल्ड रिकार्ड) मौजूद रहीं।

पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओ/बालिकाओं को सम्बोधित करते हुये अवगत कराया गया कि, आज थाना-कोतवाली नगर के साथ-साथ जनपद के कुल 17 थानों पर महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है। जहाँ पर कोई भी महिला/बालिका अपनी शिकायत 24×7कभी भी दर्ज करा सकती है।

इसके साथ-साथ सभी थानो पर महिला शिकायत पेटिका की भी स्थापना की गयी है यदि कोई महिला अपना नाम गोपनीय रखना चाहती है या अवगत नहीं कराना चाहती है तो मात्र अपनी शिकायत इस पेटिका तक पहुँचा दें उनकी समस्या का निदान महिला पुलिस कर्मियों द्वारा किया जायेगा।