सुल्तानपुर। विनीत गुप्ता: सुलतानपुर जनपद में आज सशस्त्र सेना झण्डा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कर्नल (अ0प्रा0) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी हरिश्चन्द्र सिंह की नेतृत्व में सैनिक कल्याण कार्यालय के समस्त स्टाफ तथा भूतपूर्व सैनिकां के समूह द्वारा जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त तथा अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रतीक झण्डा लगाया गया।
इस अवसर पर जनपद निदेशालय, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रकाशित स्मारिक ‘‘ब्रेवेस्ट आफ दि ब्रेव‘‘ का विमोचन भी जिलाधिकारी द्वारा किया गया। जिलाधिकारी द्वारा दान पात्र में आर्थिक सहयोग देते हुए कहा कि सैनिक ही हमारे देश के रक्षक है उन्हीं के बल पर हम सब देशवासी सुख, शान्ति तथा गर्व की अनुभूति करते हैं।
इस लिये हम सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, व्यापारियों तथा जिलेवासियों का कर्तव्य है कि यथाशक्ति उदारता पूर्वक अधिक से अधिक सहयोग देकर सैनिकों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाओं को सफल बनाने में अपना सहयोग करें, जिससे कि उनका मनोबल सदैव ऊंचा रहे।