गोरखपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सभी जिलों में सोमवार को जिला प्रशासन को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस ज्ञापन के माध्यम से सपाई स्वास्थ्य सेवाओं में अनियमितता, भ्रष्टाचार और सरकारी उत्पीड़न में वृद्धि, बेहाल किसान, बेरोजगारी और ध्वस्त कानून व्यवस्था का विरोध करेंगे।
बेतियाहाता स्थित सपा कार्यालय पर इस मुद्दे को लेकर सपाइयों की बैठक आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष नगीना साहनी ने कहा कि 21 सितंबर को सभी तहसीलों में प्रशासन के लोगों को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की गलत नीतियों और विरोध को कुचलने के रवैये से अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो रही है । समाजवादी पार्टी ज्ञापन देकर सरकारी मनमानी, तानाशाही और ध्वस्त कानून व्यवस्था, शिक्षा-स्वास्थ्य क्षेत्र में गड़बड़ी आदि समस्याओं पर संवैधानिक दायित्व का निर्वहन करते हुए प्रभावी कार्यवाही करने का आग्रह करेगी। बैठक में अखिलेश यादव, विजय बहादुर यादव, यशपाल रावत, साधु यादव, अमरेंद्र निषाद, रुपावती बेलदार, मिर्जा कदीर बेग, जितेंद्र सिंह, हरि यादव आदि मौजूद रहे।