बांदा। रोहित कुमार द्विवेदी: यू०पी० के बांदा जनपद की पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। कोतवाली नगर की पुलिस और एस०ओ०जी० की संयुक्त टीम ने पकड़े अवैध असलहों के तस्करों को, जिनके पास से भारी मात्रा में देशी पिस्टल, 315 बोर के तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। साथ ही असलहे बनाने वाले उपकरण भी बरामद किये गए।
इन तस्करों के द्वारा कई राज्यों में असलहों की सप्लाई की जाती थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर सूने घर में छापा मारा जहां पर 8 लोग गिरफ्तार किये गये। जब उनसे कड़ाई से पूंछने पर बताया कि इन अवैध असलहों को 5000/- से लेकर 25000/- तक की कीमत में बेंचते थे। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अवैध असलहों के जखीरे के साथ 8 असलहे तस्कर गिरफ्तार करने में बांदा पुलिस को सफलता मिली।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक बांदा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाये जा रहे है। जिसमें कोतवाली नगर और एस०ओ०जी० की टीम ने छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध असलहों के साथ अर्ध निर्मित फैक्ट्री पकड़ी साथ ही 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।