सीतापुर। बी.डी. त्रिवेदी: जनपद सीतापुर कीतहसील लहरपुर में सर्व समाज संगठन के पदाधिकारियों युवा छात्र छात्राओं ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें सरकार द्वारा कानपुर विश्वविद्यालय से संबंध 4 जिले हरदोई सीतापुर लखीमपुर खीरी व रायबरेली के महाविद्यालयों को लखनऊ विश्वविद्यालय से जोड़ने के निर्णय को सराहनीय बताते हुए कानपुर विश्वविद्यालय से लखनऊ विश्वविद्यालय पंजीकरण शुल्क में बहुत बड़ा अंतर होने पर खेद प्रकट किया गया।
महाविद्यालयों की फेरबदल से छात्र-छात्राओं में चिंता व्याप्त है, इसलिए इस सत्र की परीक्षा शुल्क माफ करने की गुहार लगाई है। गौर तलब है कि यहां के छात्रों द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय का पंजीकरण शुल्क व परीक्षा शुल्क जो तुलनात्मक दृष्टि से कानपुर विश्वविद्यालय की अपेक्षा 5 से 10 गुना अधिक है।
उक्त चार जिलों लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़े जाए तो परीछा शुल्क समान होना चाहिए यदि ऐसा नहीं हुआ तो बहुत से विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। ज्ञापन देने वालों में कौशल आनंद सदस्य सर्व समाज संगठन उत्तर प्रदेश प्रबंधक जुबेर अहमद व छात्र अवधेश गुप्ता, दयाराम, नीरज कुमार, आरिफ, रमाकांत, रोहित, अनिल, लवकुश कोमल, रीता, प्रीति, शिल्पी, सरिता सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।