सीतापुर। सरकारी जमीन पर कब्जा रोकने के लिए सरकार ने कड़े निर्देश तो दिए परंतु भू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि आज भी इन भू माफियाओं ने ग्राम पंचायतों में खाली पड़ी जमीन पर अपना कब्जा जमा रखा है।
ऐसा ही एक मामला जनपद सीतापुर के विकासखंड मछरेहटा की ग्राम पंचायत बड़रावां के मजरा तहरापुर का है, जहां गांव के उत्तर गाटा संख्या 1751 में खाली पड़ी खलिहान की जमीन पर लेखपाल व राजस्व निरीक्षक की सांठगांठ के चलते गांव के ही निवासी पूर्व प्रधान बंशीधर पुत्र बालकराम ने झोपड़ी व घूरा डालकर लगभग 25 वर्षों से अपना कब्जा जमा रखा है।
जिसको लेकर गांव के ही निवासी जितेंद्र पुत्र राम नरायन ने उक्त पूर्व दबंग प्रधान के खिलाफ उप जिलाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के चक्कर लगाकर कई प्रार्थना पत्र दिया परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई।