मध्य प्रदेश । शिवम सिंह राणा । मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सूबे में बयानों का दौर शुरू हो चुका है। प्रदेश में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है।
शुक्रवार को एक जनसभा में सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि आज मेरे दिल में आ रहा है कि मैं यहां बैठकर सिर झुकाकर मंदसौर और नीमच की जनता को प्रणाम कर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दूँ। चुनाव के समय लोग कहते थे कि मंदसौर और नीमच में सूपड़ा साफ हो जाएगा, तब आपने ऐसा साथ दिया कि मैं कभी नहीं भूलूंगा…
इस सभा की एक तसवीर भी सामने आयी है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तसवीर में शिवराज सिंह घुटने पर नजर आ रहे हैं और जनता से अशिर्वाद मांग रहे हैं। सभा में उन्होंने कहा कि एक मजबूत, सशक्त और जनहितैषी सरकार को बनाए रखने के लिए भाजपा को अपना आशीर्वाद दीजिए…
शिवराज सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना भी साधा और कहा कि राहुल गांधी ट्रैक्टर में घूम रहे हैं, सोफे पर बैठे हुए हैं…. वह खेती के बारे में कुछ नहीं जानते हैं…. राहुल को यह भी पता नहीं है कि प्याज मिट्टी के अंदर उगाया जाता है या बाहर….
उपचुनाव के लिए मतदान 3 नवंबर को है जबकि मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी।
सर्वे के अनुसार बीजेपी बहुमत का आंकड़ा छू सकती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 37 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है, जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया को 24 प्रतिशत लोगों ने अपना मुख्यमंत्री के रूप में पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा मात्र दस प्रतिशत लोग ही कमलनाथ को पसंद कर रहे हैं।