
शाहजहाँपुर। उदित शर्मा: उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के नगर निगम के गेट पर एक महिला व युवक के बीच जमकर चली ईटें वही किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

शाहजहाँपुर महानगर कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के अंतर्गत बाबा विश्वनाथ मंदिर के सामनें बनें नगर निगम के सामनें एक महिला और एक शख्स के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। इस दौरान दोनो तरफ से जमकर ईंट पत्थर चल गए और मारपीट हो गई। वहीं बुधवार को मारपीट वीडियो का वीडियो बड़े तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बतादें कि शाहजहाँपुर टाउन हॉल स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर और नगर निगम के सामनें मंगलवार को एक युवक और एक महिला के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया जिसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि दोनों लोग सड़क पर ही भिड़ गए युवक और महिला के बीच जमकर चले ईंट पत्थर मारपीट का वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल से उक्त घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो कि अब बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।