शाहजहांपुर: अवैध असलहों की फैक्ट्री के साथ एक अभियुक्त गिरफ़्तार


शाहजहांपुर। उदित शर्मा: उत्तर प्रदेश के डीजीपी द्वारा चलाये जा रहे अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान के अंतर्गत शाहजहाँपुर के एसपी एस आनंद एसपी सिटी संजय कुमार द्वारा मदनापुर पुलिस ने क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्‍करी व अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलानें वालों का भंडाफोड़ करते हुए अवैध शस्त्र बनाने वाले एक शातिर बदमाश को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया है। जो टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर की लिस्ट का बदमाश है। पकड़े गए बदमाश के पास से तीन बने असलहे और तमाम अध बने असलहा, चार अदद जिंदा कारतूस और असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने शातिर बदमाश को जेल भेज दिया है।

शाहजहाँपुर के थाना मदनापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंखा खेड़ा गांव में अनिल यादव नाम का बदमाश बहगुल नदी के किनारे अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहा हैं। इस सूचना के बाद पुलिस ने छापा मारकर मौके से अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले अनिल को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने मौके से तीन बने असलहे और तमाम अधबने असलहा, चार अदद कारतूस जिंदा और भट्टी जलाने का पंखा, साइकिल का रिग साथ ही कई उपकरण बरामद किए है।

इस खुलासे पर एसपी का कहना है कि अभियान के चलते मदनापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पंखा खेड़ा में अनिल यादव नाम का शातिर बदमाश अवैध हथियार बनाने का काम कर रहा है। पकड़ा गया बदमाश थाना गढ़िया रंगीन में टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर की लिस्ट में शामिल है। पुलिस अब इस बदमाश से अवैध असलहा खरीदने वालों की तलाश कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही करने की बात कह रही है। फिलहाल पुलिस ने शातिर बदमाश को जेल भेज दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *