पटना। विजय कुमार शर्मा । गुप्त सूचना के आधार पर अंकित बिलिंग बिल पर ज्यादा क्वांटिटी में तीन वाहन को जप्त किया गया।
उक्त बातों की जानकारी एस के रमन, अधीक्षक सेंट्रल एक्साइज जीएसटी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तीन वाहनों पर बिल पर अंकित जो बिलिंग था उससे ज्यादा क्वांटिटी में अवैध रूप से कपड़ा, जूता , चप्पल आदि सामान मंगाया जा रहा है। जिसे नानोसती से जप्त किया गया।
उन्होंने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर विभागीय आदेश के आलोक में उक्त छापामारी की गई।
उन्होंने बताया कि विगत दिनों भी कचोरी में अन्य वाहनों से 55000 की कर वसूल की गई थी। आगे उन्होंने बताया कि इस छापेमारी में दीपक कुमार अधीक्षक, जितेंद्र कुमार इंस्पेक्टर ,मिथिलेश एवं दिवाकर कुमार हवलदार मौजूद थे।