नौतन: नौतन प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी नौतन पंचायत के वार्ड नंबर 4 में शनिवार को जिला के वरीय पदाधिकारियों अपर समाहर्ता मनीष कुमार द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की जांच की गई।
जांच में सात निश्चय योजना के तहत बन रहे गली नली, फेबर ब्लॉक, पिसीसी आदि की जांच सभी ग्रामीणों के बीच की गई।
अपर समाहर्ता मनीष कुमार ने बताया कि पुर्वी नौतन एवं खड्डा पंचायत में सात निश्चय की जांच की गई है। जिसमें पुर्वी नौतन के वार्ड नंबर 4 में वार्ड सदस्य भागमती देवी द्वारा मानक के अनुसार सभी कामों को कराया गया है। कही से किसी प्रकार की कोई कमी नहीं देखी गई है।
मौके पर शौचालय समन्वयक प्रतिश कुमार, आवास पर्यवेक्षक नवीन कुमार, कनीय अभियंता अश्वनी कुमार, ग्राम सेवक त्रिपुरारी राय, मुखिया पति मनोज पासवान, उप मुखिया पति शिकारी यादव, उमेश यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा