जनता की सेवा प्रथम प्राथमिकता: डॉ दीपक


पटना(मोतिहारी)। रवि शंकर मिश्रा। रालोसपा चिकित्सा प्रकोष्ठ क़े प्रदेश अध्यक्ष सह मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार डॉ दीपक कुमार कुशवाहा ने सोमवार को विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत ढेकहा बाजार, लक्ष्मण टोला आदि क्षेत्रों में सघन भ्रमण किया। लोगों से मिलकर जनसमस्या को सुना। भ्रमण के दौरान लोगों ने बताया कि किसानों की स्थिति काफी दयनीय है, बिहार सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है, फसल के दामों का उचित मूल्य नही मिल पा रहा है किसान परेशान है।

डॉ कुमार ने दलित बस्ती में एक जनसभा किया जिसमे सैकड़ो लोगों ने भाग लिया और अपना समस्या सुनायी कि दलित बस्ती में मूलभूत व्यवस्था शून्य है, लोग भुखमरी में जी रहें है, कोई राशन का व्यवस्था नही है, बिचौलियों के कारण गरीब राशन से वंचित है, लोगों को बृद्धा पेंसन नही मिल रहा है। इंद्रा आवास योजना का लाभ भी नही मिल पाया है। यहां के मंत्री और बिहार सरकार खुद से अपना पीठ थपथपा रहें है।

वही डॉ कुमार ने बताया कि हमलोगों की सरकार आएगी तो इन सारी समस्याओं का समाधान करेंगे और बिचौलियों के खिलाफ कड़ी करवाई करेंगे। गरीब आदमी के हक का हकमारी करने वालो को सजा दिलाएंगे। डॉ दीपक कुमार ने बताया की क्षेत्र की समस्या का समाधान कर खुशहाली लाएंगे।

वही उन्होंने रालोसपा के चुनाव चिन्ह पंखा छाप पर वोट करने का भी अपील किया। जानकारी के लिये बता दें कि रालोसपा, बसपा, शोषित समाज दल मिलकर बिहार में चुनाव लड़ रहे है, जिसके मुख्यमंत्री उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाहा है। इस गठबन्धन का मुख्य एजेंडा पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिचाई, सुनवाई, करवाई है, जिसमें शिक्षा सुधार प्रमुख है।पार्टी ने नारा गढ़ा है, ” अबकी बार शिक्षा सुधार वाली उपेन्द्र सरकार”

इस दौरान जिला महासचिव सुरेश कुमार मेहता, चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव अंगेस कुमार, अजय कुमार यादव, मोतिहारी प्रखण्ड अध्यक्ष जे पी सिंह, धर्मेंद्र कुशवाहा, सूर्यकांत कुमार, दीपक कुमार, पंचायत अध्यक्ष नितेश कुमार आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *