उत्तरप्रदेश। शिवगढ कानून को ताक पर रखकर एसडीएम महराजगंज ने गरीब किसान की फसल को जोतवाकर करवा दिया दूसरे पक्ष का कब्जा। पीड़ित ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई।
शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पिंडौली के रहने वाले अवधेश कुमार ने एसडीएम महराजगंज पर आरोप लगाया है कि बेड़ारु में तीन बीघा जमीन पर उनका वर्षों से कब्जा है पहले जमीन अवधेश पिताजी के नाम थी पिता की मृत्यु के बाद अवधेश आदि भाइयों के नाम हो गई।
जिसका मुकदमा न्यायालय में चल रहा है लेकिन तहसीलदार द्वारा एकपक्षीय आदेश से लखनऊ जनपद के रहने वाले विपक्षी का नाम भी उक्त जमीन में दर्ज हो गया है। अवधेश का कहना है कि जमीन पर वर्षों से काबिज है अवधेश ने धान भी लगवा दिए थे। शुक्रवार को एसडीएम विनय मिश्रा द्वारा धान को जोतवा कर विपक्षी का कब्जा करवा दिया गया। जिसकी शिकायत अवधेश ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करवा दी है।
एस डी एम विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि जिसके नाम जमीन थी उसका कब्जा करवा दिया गया है। अवधेश ने जबरदस्ती धान लगाए थे उसको जोतवा दिया गया है।