केरल में 1200 करोड़ की अफगान हेरोइन जब्त, गुजरात में एटीएस ने पकड़ी पाक तस्करों की नाव | BREAKING NEWS


नई दिल्ली (आरएनएस)। केरल में एनसीबी और नौसेना की संयुक्त टीम ने 1200 करोड़ रुपये कीमत की 200 किलो हेरोइन को जब्त किया है। हेरोइन का इतना बड़ा जखीरा एक ईरानी जहाज से मिला है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इस जहाज को अफगानिस्तान से पाकिस्तान पहुंचाया जाना था। खेप का कुछ हिस्सा भारत और श्रीलंका में बेचा जाना था। जहाज से 6 ईरानी लोग भी पकड़े गए हैं।

सूत्रों का कहना है कि इस बड़ी तस्करी के पीछे पाकिस्तान के हादी सलीम नेटवर्क का हाथ हो सकता है। अधिकारियों के मुताबिक, हेरोइन की पैकेजिंग में स्कॉर्पियन के अलावा ड्रैगन सील के निशान भी मिले हैं।
वहीं दूसरी तरफ गुजरात में आतंकवादी निरोधी दस्ते के साथ इंडियन कोस्ट गार्ड ने एक जॉइंट ऑपरेशन में बड़ी मात्रा मे ड्रग ले जा रहे पाकिस्तानी तस्करों के गिरोह को पकड़ा है। ये तस्कर अल सकर नाम की बोट से भारत में ड्रग्स लाने की कोशिश कर रहे थे। इनके पास से पुलिस दस्ते ने 50 किलो हेरोइन जब्त की गई है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 350 करोड़ बताई जा रही है। बोट पर कुल 6 क्रू मेंबर्स थे। पुलिस दस्ते ने इन्हें गिरफ्तार किया है और इनसे पूछताछ की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *