महिला और उसका भतीजा कानपुर के रहने वाले हैं,हमला क्यों किया गया,पता लगा रही पुलिस
बड़ा सवाल हाई सिक्योरिटी सरकारी दफ्तर में महिला और उसका भतीजा धारदार हथियार लेकर घुसे कैसे ?
संजय श्रीवास्तव
लखनऊ। राज्य कर में डिप्टी कमिश्नर प्रमोद कुमार पर सोमवार को केबिन में घुसकर एक महिला रानी निगम और उसके भतीजे इंद्रजीत निगम ने हमला बोल दिया। महिला ने प्रमोद कुमार धारदार स्टील का कलछुन लेकर हमला की जिससे उनके हाथ में चोट लग गयी और खून निकलने लगा। प्रमोद कुमार के शोर मचाने पर अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। हमले की वजह अब तक साफ नहीं हो पायी है। बड़ा सवाल ये है कि आखिर वे हथियारनुमा करलछुल लेकर हाई- सिक्योरिटी सरकारी दफ्तर में कैसे घुसे कैसे ?

लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में राज्य कर डिप्टी कमिश्नर से मारपीट का मामला सामने आया है। सोमवार को कानपुर से आई महिला व उसके भतीजे ने केबिन में घुसकर कलछुल से हमला कर दिया। हमले में डिप्टी कमिश्नर के हाथ में चोट लगी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। बताया जाता है कि सृजन विहार कॉलोनी विपुलखंड गोमतीनगर निवासी प्रमोद कुमार राज्य कर विभाग में डिप्टी कमिश्नर पद पर कार्यरत हैं। प्रमोद कुमार ने बताया कि सोमवार को करीब 1.15 बजे अपने कैबिन में बैठकर ऑफिस का काम कर रहे थे। तभी कैबिन में बर्रा कानपुर निवासी महिला रानी निगम पत्नी कमल निगम अपने भतीजे इंद्रजीत निगम के साथ घुस आई। हाथ में धारदार स्टील का कलछुल लेकर उन पर हमला कर दिया। जिससे प्रमोद के हाथ में चोट लग गई और खून निकलने लगा।

इस पर प्रमोद कुमार ने शोर मचाया तो अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गये। केबिन में बीच- बचाव कर दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इंस्पेक्टर विभूतिखंड अमर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है कि महिला और उसके भतीजे ने हमला क्यों किया? वे डिप्टी कमिश्नर से किस बात पर नाराज थे? और सबसे बड़ा सवाल यह है कि वे हथियारनुमा करछुल लेकर हाई- सिक्योरिटी सरकारी दफ्तर में कैसे घुसे?