सहरानपुर: सुशिल कपिल: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नए विशेष सुरक्षा बल का गठन किया है। इस फोर्स के पास बिना वारंट के तलाशी लेने और गिरफ्तारी करने का अधिकार होगा। प्रदेश की योगी सरकार के इस फैसले का देवबन्दी उलेमा ने विरोध करते हुए कहा है कि योगी सरकार ने जो नए सुरक्षा बल का गठन किया है।
जो अधिकार उनको दिए गए है वो हिंदुस्तान के आइन व दस्तूर के मुताबिक नही है। इत्तेहाद उलेमा हिन्द के अध्यक्ष कारी मुस्तफा ने सदर ए जमुहरिया व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से गुहार लगाई की ऐसे सुरक्षा बल पर लगाम लगाए और ऐसे सुरक्षाबल न बनने दे जो देश के आईन व दस्तूर के खिलाफ हो।
आपको बता दे की प्रदेश की योगी सरकार ने नए सुरक्षा बल को दी गई शक्तियां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के समान होगी। इस फोर्स के पास बिना वारंट के तलाशी लेने और किसी को भी गिरफ्तार का अधिकार होगा।