सहारनपुर। सुशील कपिल: सड़क सुरक्षा सप्ताह का आज समापन समारोह व कोविड-19 के बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान 2020 का आयोजन जनमंच सभागार में किया गया। आयोजन के दौरान सहारनपुर कमिश्नर ए वी राजमौली व डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बच्चों को संबोधित कर सड़क सुरक्षा व कोविड-19 से बचाव हेतु उपाय बताए। जिसमें विशेष तौर पर सड़क सुरक्षा को लेते हुए वाहनों की रफ्तार व यातायात नियमों का पालन कराने हेतु संदेश भी दिया।
इसी दौरान सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत बच्चों को सम्मानित पत्र भी दिया गया। कमिश्नर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान चलाया जा रहा था, जिसका आज समापन किया जा रहा है। इसमें बच्चों द्वारा जो संदेश दिया गया है वह काफी प्रभावशाली है क्योंकि जिंदगी की गति बढ़ती जा रही है, वाहनों की गति बढ़ती जा रही है इससे कैसे जिंदगी व एक्सीडेंट बचे रहें बच्चों द्वारा जो भाषण दिए गए उससे एक्सीडेंट की रोकथाम में काफी मदद मिलेगी और जिंदगी सुरक्षित रहेगी।
इन सभी संदेशों को सभी स्कूलों में हमारे द्वारा भेजा जाएगा। जिससे कि स्कूलों में सड़क सुरक्षा व एक्सीडेंट की रोकथाम हेतु पाठ्यक्रम के रूप में लिया जा सके।