
सहारनपुर। सुशील कपिल: सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 एस चन्नप्पा ने प्रेस वार्ता कर शातिर गिरोह के सदस्यों का खुलासा किया। सहारनपुर पुलिस को आज बडी सफलता मिली है। फर्जी आधार कार्ड और दस्तावेजों के आधार पर लोगों के पेटीएम अकाउंट से पैसा निकालने वाले शातिर गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

ये अपराधी लोगो से ऑनलाइन ठगी किया करते थे। पुलिस ने इनके फ़र्जी बैंक अकाउंट में मौजूद 53 लाख रुपयों को सीज कर दिया है।इनके पास से पुलिस ने 4 लाख 50 हज़ार रुपयों की नकदी भी बरामद करी। यह गिरोह पिछले काफी समय से धोखाधड़ी का काम कर रहा था।
एसएसपी ने पुलिस की सफलता पर टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को 25 हज़ार रुपयों की नगदी का ईनाम भी घोषित किया है।
