सहारनपुर। सुशिल कपिल: भाजपा नेता रामपाल सिंह पुंडीर ने कोविड-19 किट व सफाई कर्मी किट के घोटाले को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उनका कहना है कि यह मामला बहुत ही गंभीर है इस प्रदेश के अंदर प्रदेश के अफसरों ने योगी सरकार को बदनाम करने के लिए एक बहुत बड़ा घोटाला किया है।
वह घोटाला हमारे जनपद सहारनपुर में भी हुआ है। उन्होंने कहा है कि जिला पंचायत अधिकारी ने अपने से बड़े अधिकारियों की सांठगांठ से योगी जी को बदनाम करने के लिए ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव से 5200 रुपए कोविड-19 किट के नाम पर लिए हैं। दूसरी जो सफाई कीट है उसका 4901रुपया वसूला है, दोनों फर्मे फर्जी हैं।
एक फर्म का नाम इन्होंने ननौता में दिया है जिसके इन्होंने बिल लगाए हैं उसका बैंक अकाउंट मुजफ्फरनगर में है, दूसरी फर्म का नाम इन्होंने सहारनपुर स्थित हकीकत नगर में दिखाया है उसका खाता भी वहीं पर है और सबसे बड़ी बात यह है कि दोनों प्रकार की किट ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव के पास नहीं पहुंची है। बल्कि डरा धमकाकर ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव से पैसा वसूला गया है, जिसमें बहुत बड़ा घोटाला किया गया है।