सहारनपुर। सुशिल कपिल: सहारनपुर विद्युत विभाग ने बिजली के बकायेदारों पर चलाया राजस्व की वसूली के लिए बड़ा अभियान जिसके चलते विभाग ने पहले दिन 862 विद्युत कनेक्शन काटे और दूसरे दिन 900 3 बकायेदारों के कनेक्शन काटे 1करोड़ 85 लाख रुपयों के राजस्व की वसूली के लिए विभाग के द्वारा अभियान चलाया गया जिसके चलते 65 लाख रुपयों के राजस्व की वसूली विभाग के द्वारा कर ली गई है।
मीडिया को जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता पंकज ने बताया कि पावर विभाग को राजस्व जमा करने के बाद ही प्राप्त हो रहा है। इसी के चलते जनवरी माह से जिस भी उपभोक्ता के द्वारा बिजली का बकाया कतई जमा नहीं किया गया था उन सभी की लिस्ट बिजली विभाग के द्वारा तैयार की गई है और जिन्होंने पैसा नहीं जमा किया था उनके कनेक्शन काटे गए हैं।
कल से दोबारा एक ड्राइव चलाया जाएगा जिसके अंदर विद्युत विभाग की टीमें यह देखेंगे कि जिन के कनेक्शन काटे गए थे कहीं उन लोगों ने दोबारा से अपने कनेक्शन किसी माध्यम से जोड़ तो नहीं लिए हैं, अगर मौके पर किसी के भी कनेक्शन जुड़े पाए गए तो उन सभी के खिलाफ संबंधित थाने में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी और सभी बिजली के बकायेदारों से जल्द से जल्द राजस्व की वसूली करना ही विभाग का लक्ष्य है। प्रदेश के अंदर राजस्व के हालात बेहद खराब हैं, उसी को मजबूत करने के लिए सहारनपुर बिजली विभाग तेजी से बकायेदारों के यहां राजस्व की वसूली करने के लिए लगातार अभियान चलाकर जुटा हुआ है।