
सहारनपुर। कोरोना से दो दिन में पांच और मरीजों की मौत के साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 91 पर पहुंच गई है। उधर,54 नए संक्रमित मिले, जिनमें पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल है। चार मौतें रविवार को हुईं, जिसकी पुष्टि अपर निदेशक स्वास्थ्य की रिपोर्ट में हुई है, जबकि पांचवें व्यक्ति की मौत सोमवार को हुई।
नए संक्रमितों में तल्हेड़ी के सात, मंधोर के तीन, वसंत विहार के दो, नौरंगपुर के तीन, बाबूराय गंगोह के दो, पुलिस लाइन के दो लोग संक्रमित मिले हैं।
इनके अलावा कोतवाली सदर बाजार, एसबीडी अस्पताल परिसर, नल्हेड़ा गंगोह, ज्वाला नगर, लेबर कॉलोनी, शारदानगर, साई धाम कॉलोनी, देवबंद, पंजाबी बाग, अंबेहटा, सीकरी कला, इशाकपुर, नागल ब्लॉक, बेहट माजरी, नगर निगम, डंगडोली, देवेंद्र नगर, नीलकंड विहार, एयरफोर्स स्टेशन परिसर, सलूनी, शास्त्रीनगर, भगत सिंह कॉलोनी, मेडिसिटी अस्पताल, मोहल्ला गंगाराम, नवीननगर, राजकीय मेडिकल कॉलेज, नवाबगंज, मिशन कंपाउंड, पठानपुरा, नुमाइश कैंप, छिदबना, फंदपुरी आदि जगहों के एक-एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।