चित्रकूट: गरीबो को सरकार हर हाल में आवास मुहैया कराने में रात दिन एक किये हुवे और काम भी तीव्र गति से हुवा है। इसी को लेकर चित्रकूट के खंड़ विकास कार्यालय में आवास में आवास सप्ताह दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दूर दराज से आयी महिलाएं भी उपस्थित रही।
आवास सप्ताह पर जिले के सीडीओ अमित आसेरी ने एक एक करके आवास की बारीकियों को सभी ग्रामीणों को समझाया और कैसे बनाना है इस पर भी जोर दिया।
जिले के मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर 1 लाख 20 की धनराशि उन ग्रामीण लोगो को उपलब्ध करवाई गयी, जिसके वह पात्र है। साथ ही इसके अलावा 12 हज़ार रुपये शौचालय के लिए अलग से व 15 हज़ार रुपये नरेगा के द्वारा अपने घर मे किये गए कार्य की मजदूरी अलग से दी जाएगी। लेकिन सरकार के इस दावे की हकीकत की हवा तब निकल गयी, जब जब कर्वी तहसील के दिलौरा से आये लोगो ने हमारे कैमरे पर पोल खोल दी।
महिलाओ और पुरुषों ने बताया कि आवास बने 1 साल से ज्यादा हो गया है लेकिन मजदूरी के नाम पर आया पैसा कहाँ चला इसका हमे आज तक पता नही चला और सरकार की योजनाओ पर पानी कैसे फेरा जाता है इसका उदाहरण कोई चित्रकूट से सीखे और ग्राउंड ज़ीरो पर जाकर देखे।