बलिया में बवाल :परिवहन मंत्री ने एक्सीएन पर दहाड़ा, बिना हमको बताये नया पुल चालू कर दिया!
संजय श्रीवास्तव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल की हवा में तपीश दिखायी देने लगी है। अफसर सरकार की वफादारी भूल विपक्ष के इशारे पर चल रहे हैं। पुरबिया जनता भौचक्क है कि यूपी में योगी राज है या बसपा…। हुआ यूं कि बलिया के कहटल नाला के पुराने पुल के पास बाढ़ की वजह से जलकुंभी जमा हो जाने और वाहनों के दबाव के कारण दरार आ गयी थी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने आपदा विभाग की रिपोर्ट के बाद उसी के बगल में बनाये गये नये पुल को मंगलवार की रात से चालू करा दिया। फिर क्या था…। जानकारी होते ही परिवहन मंत्री,विधायक दयाशंकर सिंह गुसिया गये। गुस्सा होना स्वाभाविक था,क्योंकि दयाशंकर सिंह बलिया में ही थे और उन्हें पुल चालू करने की जानकारी ही नहीं दी गयी। खैर, बलिया से कुछ किलो मीटर दूर बैठे बसपा के विधायक उमाशंकर सिंह खेल खेल गये थे। गुस्साये दयाशंकर ने लोकनिर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को जमकर लताड़ा।

मंगलवार की रात सरकार और लोक निर्माण विभाग के लिये अमंग साबित हुआ। बलिया के विधायक,मंत्री दयाशंकर सिंह शहर में मौजूद थे लेकिन बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के चेले लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर ने अचानक पुल चालू करा दिया। इस बात की जानकारी होने पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भड़क गये। पुल चालू होने के कुछ देर बाद ही आधी रात को प्रशासनिक अमला के साथ पहुंचे मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के प्रकाश की जमकर फटकार लगायी।

मंत्री ने पुल को चालू कराने के पीछे रसड़ा के बसपा विधायक उमाशंकर सिंह पर आरोप लगाया। कहा कि मुझे पता है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी किसके इशारे पर चल रहे हैं। कहा कि मैं यहां का विधायक और मंत्री हूं। मैं शहर में ही हूं और बिना बताए पुल खोलवा दिया गया। इस पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की बात भी कही। मंत्री ने कहा कि वर्ष 2015 से पूर्व भुगतान के बावजूद शहर में एक नाली तक नहीं बनी है। इस सरकार में कोई अधिकारी इतना शक्तिशाली कैसे हो सकता है? वह मंत्री, विधायक और यहां तक कि नगर पालिका अध्यक्ष की भी अनदेखी कर रहा है।
खैर,द संडे व्यूज़ के संवाददाता ने बताया कि गुरुजी बलिया में जमके मचल बा बवाल…। जनता पूरा मजा लेके कहत बा कि सरकार केकर बा…योगी जी के या माया जी के…। जऊन तरीके से मंत्री जी दहाड़ दिखइले बाडऩ… देखिह अब इंजीनियर साहेब त गईलन…