नालंदा |ऋषिकेश कुमार | हरनौत विधानसभा क्षेत्र के भावी उम्मीदवार व राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धंर्मेन्द्र कुमार ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्ही के गृह क्षेत्र नालन्दा में शिक्षा,स्वास्थ्य,शासन प्रशासन व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गयी है। उक्त बात उन्होंने ठंडी में आयोजित जांच शिविर के दौरान कही। गौरतलब है कि चंडी प्रखंड में आज जांच शिविर लगाया गया था। जिसमें करीब 500 लोगों का मुफ्त में जांच कर उन्हें निशुल्क परामर्श के साथ-साथ दवाएं भी दि गयी। इस दौरान राजद नेता डॉ धंर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि नालंदा में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है। बिहार शरीफ सदर अस्पताल हरनौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत कई ऐसे सरकारी अस्पताल है जहां स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल ही फिसड्डी साबित हो रही है। इलाज के नाम पर कोई सुविधा नही दि जा रही है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में भी शामिल जितने भी काम हो रहे थे, वह काम पूरी तरह से सिर्फ फाइलों में ही सिमट के रह गया है। धरातल पर कोई भी काम सही तरीके से नहीं दिख रहा है। सात निश्चय योजना के नाम पर भी पूरे बिहार में बंदरबांट हुई है।