पटना(बेतिया)। विजय कुमार शर्मा । भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली की टीम द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 एवं 1-वाल्मीकिनगर लोकसभा उप निर्वाचन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गयी। इस टीम में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के उप निर्वाचन आयुक्त, श्री चन्द्रभूषण कुमार, श्री आशीष कुंद्रा, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, श्री एच. आर. श्रीनिवासन, अपर मुख्य निर्वाचक पदाधिकारी, श्री संजय कुमार एवं अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), बिहार, श्री जितेन्द्र कुमार शामिल रहे। समीक्षा के क्रम में भारत निर्वाचन के टीम द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन एवं लोकसभा उप निर्वाचन से संबंधित जिला प्रशासन की तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण द्वारा भारत निर्वाचन आयोग की टीम को सबसे पहले जिला से संबंधित अद्यतन जानकारी प्रदान की गयी। इसके बाद पोलिंग स्टेशन, पोलिंग पार्टी को बूथ तक जाने हेतु प्लान, ईवीएम/वीवी-पैट स्टेटस, स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग हाॅल, ट्रेनिंग कैलेण्डर, कोविड-19 मैनेजमेंट, व्यय माॅनिटिरिंग, लाॅ एण्ड ऑर्डर से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली की टीम द्वारा जिला प्रशासन द्वारा अबतक किये गये कार्यों की सराहना की गयी।
तदुपरांत उक्त टीम द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर पट्टिका पर हस्ताक्षर भी किये गये तथा स्वीप कोषांग द्वारा मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने के उदेश्य से किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की प्रशंसा भी की गयी।
इस अवसर पर सभी प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक, बेतिया/बगहा आदि उपस्थित रहे।