नौतन: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर नौतन प्रखंड क्षेत्र के शिवराजपुर पंचायत के मनरेगा भवन, भगवानपुर सहित अन्य पंचायतों में जमीन के विशेष सर्वे को लेकर ग्राम सभा का आयोजन विशेष सर्वेक्षण सहायक व बंदोबस्त पदाधिकारी मुकेश विश्वकर्मा द्वारा सभी ग्रामीणों के बीच संपन्न किया गया। एवं इस सर्वे के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
वहीं सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुकेश विश्वकर्मा ने बताया कि इस कार्य में जो भी अमीन लगाए जाएंगे उनके द्वारा प्राधिकार पहचान पत्र निर्गत किया जाएगा। ताकि अनाधिकृत रूप से मालिकों को किसी द्वारा भ्रमित नहीं किया जा सके। कहा कि प्रत्येक पंचायतों में 80% विवाद जमीन से जुड़ी होती है। इसके निराकरण के लिए सरकार द्वारा विशेष सर्वे का कदम उठाया गया है।
वही विश्वकर्मा ने ग्रामीणों को बताया कि आपके पास जमीन है। आपका हो या किसी दूसरे के मार्फत से मिला हो। उसका कागज प्रस्तुत कर खतियान या जमाबंदी कागज देखकर आपके नाम से शुरू हो जाएगी। अगर जमीन आपके पास पूर्वजों के नाम से है। तो खतियान देखकर या दस्तावेज देखकर आपके नाम से किया जाएगा। जमीनी विवाद ना हो इसके लिए सरकार दृढ़ संकल्प है। ताकि आपके अपनों के बीच जमीन को लेकर किसी प्रकार का विवाद ना हो और अपने नाम से जमीन लोग रखें।
मौके पर मनोरंजन कुमार, कानूनगो विकास कुमार, आलोक कुमार, राज रोशन, प्रशांत पांडे, रोशन कुमार, अपर्णा, राज आर्यन, पैक्स अध्यक्ष नथुनी दुबे, पूर्व मुखिया वकील यादव शिवराजपुर पूर्व मुखिया महमूद आलम सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा