पटना। विजय कुमार शर्मा । बगहा में पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपना 96वां स्थापना दिवस विजयादशमी उत्सव के रूप में मनाया। इस क्रम में बगहा जिला में भी विभिन्न मंडलों के विभिन्न संघ स्थानों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अपना ये उत्सव शस्त्र पूजन कर के मनाया। इसी क्रम में बगहा जिला के जिला केंद्र बगहा नगर के तीन स्थानों पर शस्त्र पूजन कर उत्सव मनाया गया।
उक्त बातों की जानकारी जिला प्रचार प्रमुख जितेन्द्र कुमार ने दी। बगहा नगर में रत्नमाला, नरईपुर तथा स्थानीय शान्ति विवाह भवन में सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित होकर अपना पारंपरिक उत्सव मनाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय सह जिला संघचालक जटाशंकर प्रसाद सोनी तथा माननीय नगर संघचालक परमानन्द प्रकाश ने की। कार्यक्रम में प्रखर वक्ता संजय तिवारी का बौद्धिक हुआ। इन्होंने अपने बौद्धिक में विजयादशमी पर्व तथा संघ के उत्सव तथा संघ की विशेषता, अनुशासन तथा संघ का निर्माण क्यों किया गया पर प्रकाश डालते हुए स्वयंसेवकों को संबोधित किया।
मौके पर जिला प्रचारक बसन्त कुमार, जिला कार्यवाह, सह जिला कार्यवाह सतीश कुमार, जिला व्यवस्था प्रमुख उमेश बैरासिया, जिला प्रचार प्रमुख जितेन्द्र कुमार, राजेन्द्र पाठक, अमरेश यादव, संजय कुमार, कमलेश कुमार, अभय साहु, राजीव कुमार, प्रवीण कुमार, विवेक कुमार, मणिशंकर प्रसाद, सुरेश गुप्ता, सोनू कुमार, विश्वजीत चौरसिया आदि स्वयंसेवकों की सक्रिय भूमिका रही।